Best Sad Shayari For WhatsApp | 2 लाइन का सैड शायरी

0

हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है जहाँ यह Sad Shayari 2 line उन सभी व्यक्तियों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी जो की Sad महसूस करते है और वह किसी बात को लेकर sad है। अगर आप भी इस लेख तक sad शायरी सर्च करते हुए पहुंचे हैं तो यह शायरी आपको भी बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी।

Short WhatsApp Sad Shayari

दिल से रोए मगर होंठ मुस्कुरा बैठे।

हमनें चाहा था जिसे, वो हमारा ना हो सका।

ख़ुशी में याद करोगे ना सही, ग़म में ही सही।

दिल टूटना भी एक हुनर है यार।

दर्द ऐसा है कि बयान नहीं कर सकते।

हर शख्स के पास एक अधूरी कहानी है।

वो नहीं थे, तो हम भी कहां थे।

सच कहा था किसी ने, अकेले आया था अकेले जाना है।

दिल टूटने का एहसास अलग होता है।

ख़ामोशी की भी अपनी एक जुबां होती है।

काश तुम लौट आओ, पर अब मुमकिन नहीं।

आज फिर से तन्हाई का आलम है।

तेरी यादें, बस ये ही तो पास है अब।

अकेलेपन से अब दोस्ती हो गई है।

हर जख्म वक्त पर भर जाता है, पर निशान छोड़ जाता है।

तेरे बगैर ज़िन्दगी वीरान है।

अल्फ़ाज़ नहीं, दर्द बयान करता है।

वो बस ख्वाब था, जो टूट गया।

जो कह न सके वो दर्द हैं दिल में।

किस्मत ने हमें तन्हा छोड़ दिया।

कुछ बातें यादें बन कर रह जाती हैं।

कुछ बातें, सिर्फ़ दर्द बनकर रह जाती हैं।

अब किसी पर भरोसा नहीं होता।

तेरी यादें ही अब मेरा सहारा हैं।

जख्मों पर नमक बन कर बस यादें रह गईं।

दर्द को अब मुस्कुराहट से छिपाते हैं।

इश्क़ ने ही हमें तन्हा कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Download Image

Donalod Image
 Please wait while your url is generating... 3
[better-ads type='banner' banner='3575' ]