सबसे तेज वही चलता है,
जो अकेला चलता है
लेकिन दूर तक वही जाता है जो
सबको साथ लेकर चलता है।
"कोशिश करे कि जिँदगी का हर लम्हा
अपनी तरफ से हर किसी के साथ
अच्छे से गुजरे,
क्योकि,…
यह जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,
कभी सबा को कभी नामबर को देखते हैं,
वो आये घर में हमारे खुदा की कुदरत है,
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं।
बेगाने होते लोग देखे,
अजनबी होता शहर देखा
हर इंसान को यहाँ,
मैंने खुद से ही बेखबर देखा।रोते हुए नयन देखे,
मुस्कुराता हुआ अधर देखा
गैरों के हाथों में मरहम,
अपनों के हाथों…
शुक्रिया ज़िन्दगी...जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
Propose Her With This. :-)
कहीं दूर से देखती निगाहें , और दीवार के सहारे टिकी तुम्हारी बाहें .
झरोखे से झाँकती सी तुम , और तुम्हारी गुलाबी सी अदाएं ,
यही सब तो हैं जो किसी को भी…