51+ Diwali Quotes in Hindi with Images

0 19

दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। यह रोशनी का त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दिवाली के अवसर पर, लोग अपने घरों को दीयों और मिठाइयों से सजाते हैं, जैसे-जैसे समय नजदीक आता है, हम अपने प्रियजनों के लिए खुशी और मुस्कुराहट फैलाने के लिए उद्धरण और शुभकामनाएं खोजना शुरू कर देते हैं।

Happy Diwali Quotes in Hindi

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना,

Shayari Diary

प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई.

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार,

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

यह रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना,

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सिताटों ने गगन ठो पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है,

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
पटाखों सी हंसी हो,
आशाओं के दीपों से रौशन
आपके जीवन की हर घड़ी हो,

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

पल-पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्ते से बनता है कोई खास,

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

दीपों का ये त्योहार
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को
दिवाली का त्योहार,

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
अपनों का प्यार, मुबारक हो दिवाली का त्योहार

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

हर दम खुशियां हो साथ, मिले आपको प्यार
कभी दमान न हो खाली, विश यू हैप्पी दिवाली!

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

2024 Deepawali Message For friends

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

दिवाली की दिव्य रोशनी आपके

जीवन में शांति,
समृद्धि, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य

लाए। शुभ दीवाली!

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

दीपों का ये त्योहार मनाएँ दिल खोलकर,
अपनों के साथ खुशियाँ बाँटें भरपूर होकर।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

आपके जीवन में धन-धान्य,
सुख-समृद्धि और खुशियों की बरसात हो।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

इस दिवाली पर मैं तुम्हें अपने प्यार का तोहफा देता हूं।
तुम्हें हमेशा खुश रखना मेरा वादा है।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

आपकी पढ़ाई में उज्ज्वल

भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

दिवाली की शुभकामनाएं!

Shayari Diary

मतलब ‘यह हमारी प्रार्थना है’,
यह दिवाली मनाने वाले सभी हिंदुओं और

अन्य धर्मों के लिए सद्भावना,
खुशी और स्वास्थ्य की कामना करने का एक तरीका है।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

घर को दीपक मिले, आकाश

को महताब मिले..
इस दिवाली पर इन आंखों को,

तेरा ख्वाब मिले।।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

Happy Diwali Top 10 Quotes

Shayari Diary

आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह

नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक

काम होगा,

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

सुनो, घर को बिजली

बल्ब से न सजाना,
अपने देश की मिट्टी के

दीये हीं जलाना

Shayari Diary

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली लेकर साथ,
अब आंखें खोलो, देखो एक मैसेज आया है
दीपावली की शुभकामना साथ लाया है,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Shayari Diary

धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सुसज्जित हो सारा संसार,
आंगन विराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार,
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपों का त्योहार.

Shayari Diary

दिवाली आई, संग खुशियां लाई,
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई,
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई,
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.

Shayari Diary

गुम हो जाएगा अंधेरे का गुमान,
हर चेहरे पर खिलेगी मीठी सी मुस्कान,
जब आप और हम मिलकर जलाएंगे,
एक दीया सबकी खुशियों के नाम.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Shayari Diary

दीपावली का यह पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!

Shayari Diary

Best Deepawali Quotes for Family in Hindi

Best Deepawali Quotes for Family in Hindi

दीपावली की पहली बधाई !
भारतीय सेना के जवानों को
जिनकी बदोलत हम चैन से
दीपोत्सव की खुशियां मना रहे हैं।

Shayari Diary

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं

Shayari Diary

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली

Shayari Diary

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें। शुभ दिवाली !

Shayari Diary

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्तो से बनता है कोई खाश,
हैप्पी दिवाली।

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

है दीप पर्व आने वाला
हमको भी दीप जलाना है
मन के अंदर जो बसा हुआ
सारा अंधियार मिटाना है

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
हैप्पी दिवाली

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो
हैप्पी दिवाली

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

Diwali Wishesh in Sanskrit

Happy Diwali Quotes in Hindi with Images

पुष्पं अङ्कुरात् आरभ्यते,
जीवनं प्रेम्णा आरभ्यते,
प्रेम्णः आरम्भः प्रियजनैः भवति,
प्रेम भवतः आरम्भः भवति

आशास्ति एषा दिवाली भवतः
जीवनस्य तमः सर्वे गच्छन्तु।
सुरक्षितं शक्तिशालीं च जीवनं जीवतु !

दीपावली सुखस्य, शान्तिस्य, उत्सवस्य च अवसरः अस्ति।
प्रियजनैः सह तस्य आनन्दं लभत, उत्सवं च कुर्वन्तु।

आगामिवर्षे भवतः स्वप्नाः
भवतः सम्पूर्णं कर्तुं साहाय्यं करोति तथा च,
यत् भवतः सुखं करोति तत् प्रयच्छतु।
उत्सवस्य आनन्दं लभत, अद्भुतानि स्मृतयः च रचयन्तु।

अन्धकारात् दूरं अन्यत्र गृहं कुरु इति कथयतु।
मम देशे प्रकाशस्य जलप्लावनम् आगतं।

मधुराणि व्यञ्जनानि बहु खादन्तु,
स्वास्थ्यं सुदृढं कुरुत,
जनाः केवलं चन्द्रं गतवन्तः,
तस्मात् अपि उच्चतरं गच्छसि,

कियत् अपि कठिनः मार्गः भवेत्
त्वं साहसं एवं धारयसि,
भवतः सहस्रवारं हानिः भवेत्
आशादीपाः प्रज्वलिताः भवन्तु विजयाय।

यदि किमपि भग्नं भवति तर्हि तस्य समाधानं कर्तुं शिक्षन्तु।
यदि कश्चित् क्रुद्धः भवति तर्हि तं स्वीकुर्वन्तु इति शिक्षन्तु।
सम्बन्धाः दैवेन लभ्यन्ते केवलं सुन्दरं क्रीडितुं शिक्षन्तु।

पटाखाधूमस्य कारणेन मृदाया: मूल्यमपि वर्धते,
ग्रामचूल्हेन सह पाकशाला दृश्यते,

अद्यत्वे इयं दीपावलीरात्रिः अद्वितीयः, अद्वितीयवर्णैः व्याप्तः अस्ति।
प्रत्येकं वीथिकायां प्रकाशः अस्ति, सर्वत्र सुखम् अस्ति।

दीपस्य पवित्रं ज्योतिं त्वां प्रति च
भवन्तः स्वपरिवारस्य प्रकाशं सदा आनयन्तु।

चन्द्रनक्षत्राणि इव प्रकाशयतु, .
भवतः जीवने एतादृशं प्रकाशं भवतु।
सदा स्मितं कुरुत,
एतादृशी अस्माकं हृदयस्य इच्छा अस्ति।

Shayari Diary
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Download Image

Donalod Image
 Please wait while your url is generating... 3